केंद्र की मोदी सरकार में इसी हफ्ते हुए मामूली बदलाव के बाद अब यूपी की योगी सरकार में कई फेरबदल की तैयारी हो रही है। सीएम योगी लगातार मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देख रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्र सरकार जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है। इंटेलिजेंस एजेंसी आईबी की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय की ओर से भगवंत मान की सुरक्षा में इजाफा करने का आदेश दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी दूसरी बार शादी के बंधंन में बंध गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि इस बार भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। पढ़ें देश दुनिया 5 बड़ी खबरें..
योगी मंत्रिमंडल में जल्द होगा बदलाव, कई मंत्रियों की छुट्टी की तैयारी, नए चेहरों को मिलेगा मौका
केंद्र की मोदी सरकार में इसी हफ्ते हुए मामूली बदलाव के बाद अब यूपी की योगी सरकार में कई फेरबदल की तैयारी हो रही है। सीएम योगी लगातार मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देख रहे हैं। उसी के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी और कई नए चेहरों को मंत्री बनाने की तैयारी हो रही है। इस बदलाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। यूपी के कई जिले ऐसे हैं जहां का मंत्रिमंडल में प्रतिनिधत्व नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन जिलों के विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। बदलाव के जरिए जातीय समीकरण को साधने की भी तैयारी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
मिटने लगी दूरी, अध्यादेश बना मजबूरी? खड़गे-राहुल से मिलने का समय मांगेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ ‘AAP’ की लड़ाई के लिए समर्थन जुटाने के सिलसिले में देशव्यापी दौरे पर हैं। कई नेताओं से मिलने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य देश की मुख्य विपक्षी पार्टी से मिलना है। केजरीवाल पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुलाकात कर उनका समर्थन हासिल कर चुके हैं। वहीं गुरुवार को उन्होंने शरद पवार से भी मुलाकात की थी। पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के केजरीवाल को समर्थन देने का वादा किया है। महाराष्टर में उद्धव सेना, एनसीपी और कांग्रेस सहयोगी हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर
भगवंत मान को मिली जेड सिक्योरिटी, खालिस्तान से खतरे का था इनपुट; तैनात रहेंगे 55 कमांडो
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्र सरकार जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है। इंटेलिजेंस एजेंसी आईबी की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय की ओर से भगवंत मान की सुरक्षा में इजाफा करने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान से सटा पंजाब सुरक्षा के लिहाज से हमेशा ही संवेदनशील राज्य रहा है। ऐसे में भगवंत मान की सुरक्षा में इजाफा करना अहम है। जानकारी के मुताबिक राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है। मान को सिक्योरिटी देने के लिए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने सिफारिश की थी।
यहां पढ़ें पूरी खबर
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, इस हसीना को बनाया अपना जीवन साथी
बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी दूसरी बार शादी के बंधंन में बंध गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गुरुवार के दिन आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता के एक क्लब में फैशन आंत्रप्रेन्योर रूपाली बरुआ से ब्याह कर लिया है। बता दें, इससे पहले अभिनेता की शादी गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी।
यहां पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल 2023 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, भारत के लिए कर सकते हैं डेब्यू
आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है। खिताब हासिल करने की रेस में अब सिर्फ तीन टीमें बची हैं लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार कोई नई टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी। क्योंकि जो तीन टीमें खिताब की दौड़ में बची हैं, वो पहले भी चैंपियन बन चुकी हैं। हालांकि इस बार भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है और उनके प्रदर्शन के दम पर टीमें खुद को टूर्नामेंट में उम्मीद से ज्यादा आगे ले जाने में कामयाब रही है, अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आने वाले समय में ये खिलाड़ी भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं। यहां हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर