Connect with us

Uncategorized

प्रेमिका से मिलने को साइकिल चलाकर भारत से स्वीडन पहुंच गया, पढ़ें शानदार लव स्टोरी 

Published

on


ऐप पर पढ़ें

डॉ. प्रद्युम्न कुमार महानंदिया एक श्रेष्ठ कलाकार होने के साथ-साथ उन्होंने खुद को एक सच्चा प्रेमी भी साबित किया है। 1975 में उनकी मुलाकात शार्लोट वॉन शेडविन से हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। महानंदिया की कला के बारे में सुनने के बाद शेडविन ने स्वीडन से भारत पहुंच गई और उनसे अपना चित्र बनवाने का फैसला किया था। आपको बता दें कि महानंदिया दिल्ली के कॉलेज ऑफ आर्ट के छात्र हैं।

महानंदिया जब शेडविन की तस्वीर बना रहे थे तब दोनों को एक दूसरे को प्यार हो गया। एक को उसकी सुंदरता पसंद आई तो दूसरे को उसकी सादगी। शेडविन और महानंदिया ने शादी करने का फैसला किया। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में महानंदिया ने कहा था, “जब वह पहली बार मेरे पिता से मिली थी तब उसने एक साड़ी पहनी थी। मुझे अभी भी नहीं पता कि वह कैसे साड़ी पहनने में सफल रही। मेरे पिता और परिवार के आशीर्वाद से हमने आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी की।”

जैसे ही शेडविन को वापस अपने देश लौटने का समय नजदीक आया उसने अपने पति को भी साथ चलने के लिए कहा। महानंदिया को पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी। उसने उससे जल्द मिलने का वादा किया। दोनों पत्रों के जरिए संपर्क में रहते थे।

एक साल बाद उसने शेडविन से मिलने की योजना बनाई। उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसके पास हवाई टिकट खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। इसके बाद उसने अपना सब कुछ बेच दिया और एक साइकिल खरीद ली।

उसने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान और तुर्की होते हुए स्वीडन की यात्रा की। इसमें करीब चार महीने लगे। रास्ते में कई बार साइकिल खराब हो जाती थी। कई दिनों तक बिना भोजन के रहना पड़ता था। उन्होंने 22 जनवरी 1977 को अपनी यात्रा शुरू की और वह प्रतिदिन लगभग 70 किमी साइकिल चलाते थे।

उन्होंने बीबीसी को बताया था, “मेरी कला मेरे काम आई। मैंने लोगों की तस्वीरें बनाईं और उन्होंने मुझे कुछ पैसे दिए। किसी ने खाना तो रहने के लिए दगह दिया।” आपको बता दें कि वह 28 मई को इस्तांबुल और वियना होते हुए यूरोप पहुंचा और फिर ट्रेन से गोथेनबर्ग की यात्रा की। दोनों ने स्वीडन में शादी की।

बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था। “मुझे यूरोपी की संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह मेरे लिए बिल्कुल नया था, लेकिन शेडविन ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मेरे मन में अभी भी उसके लिए वही प्यार है जो 1975 में था।” आपको बता दें कि दोनों के दो बच्चे भी हैं। 



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

ओडिशा रेल हादसे में मृतकों की संख्या 278 हुई; CBI टीम ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा, जांच शुरू

Published

on

By



खुर्दा रोड मंडल के डीआरएम आर रॉय ने सोमवार को कहा कि सीबीआई जांच शुरू हो गई है लेकिन विस्तृत विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। रेलवे बोर्ड ने रविवार को हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।



Source link

Continue Reading

Uncategorized

26/11 के वक्त NSG को मुंबई पहुंचने में लगे 10 घंटे, मगर ओडिशा में…; राहुल गांधी को हरदीप पुरी का जवाब

Published

on

By



हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारा देश एक भी मौत पर शोक मनाता है। मुझे अफसोस है कि जब हम अथक प्रयास कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग तथ्यों पर विचार किए बिना गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।



Source link

Continue Reading

Uncategorized

ओडिशा हादसे के बाद सतर्क हुआ रेलवे, सिग्नलिंग को लेकर जारी किया गया खास निर्देश

Published

on

By



ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के लिए प्रारंभिक जांच में सिग्नल में व्यवधान का संकेत मिलने के बाद रेलवे ने अपने जोनल मुख्यालयों को खास निर्देश दिया है। इसमें रिले रूम और सिग्नलिंग उपकरण में डबल लॉक की बात है।



Source link

Continue Reading

Uncategorized

Copyright ©2021 India Hindustan News